Bookmark

Bookmark this Blog

Tuesday, September 1, 2015

भारतीय संविधान / राज्यव्यवस्था

** भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था **
_____________________________
1. राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौनसी पद्धति अपनाई जाती है? –आनुपातिक प्रतिनिधित्व व एकल संक्रमणीय मत पद्धति
2. किसने भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा कार्यवाहक राष्ट्रपति दोनों ही पदों को सुशोभित किया? –एम. हिदायतुल्ला ने
3. प्रथम लोकसभा अध्यक्ष जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, कौन थे? –जी. वी. मावलंकर
4. लोकसभा की सदयस्ता हेतु न्यूनतम आयु सीमा कितनी है? –25 वर्ष
5. मूल अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में क्या मूल अन्तर है? –मूल अधिकार वाद-योग्य हैं, जबकि नीति निर्देशक तत्व नहीं
6. संविधान के अनुच्छेद 360 में किसका प्रावधान है? –वित्तीय आपात सिथति
लागू करने का
7. जम्मू-कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ? –26 जनवरी, 1957 को
8. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को
सम्मिलित किया गया है? –42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
9. सरकारिया आयोग द्वारा संस्तुति की गई अन्तर्राज्यी परिषद का गठन संविधान की किस धारा के अन्तर्गत किया गया है? –धारा 263 के अन्तर्गत
10. किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश
नहीं किया जा सकता है? –राज्यपाल की अनुमति के बिना
11. भारतीय संविधान तदर्थ न्यायाधीशों की नियुकित की व्यवस्था कहाँ करता
है? –उच्चतम न्यायालय में
12. भारत में 73वाँ पंचायत राज अधिनियम कब लागू हुआ? –24 अप्रैल, 1994
को
13. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?
–अनुच्छेद 19
14. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? –राज्य
सरकार के द्वारा
15. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग को किस संवैधानिक
संशोधन द्वारा वैधानिक दर्जा दिया गया? –65वें संविधान संशोधन अधिनियम
द्वारा

No comments:

Post a Comment