** भारतीय विधि एवं न्याय **
_____________________
1. विधियों के प्रकार कौनसे हैं? –मौलिक एवं प्रक्रिया
2. सरकार द्वारा अथवा उसके विरुद्ध वाद का वर्णन किसमें दिया गया है? –धारा 79 से धारा 82
3. विदेशी राज्य व शासक की परिभाषाएँ किस धारा में दी गई हैं? –धारा 87 क में
4. 'अन्तर्राष्ट्रीय विधि की उत्पत्ति आवश्यक रूप से ईसाई सभ्यता का परिणाम है तथा इसका विकास उत्तरकालीन मध्ययुग से आरम्भ हुआ' यह कथन किसका है? –ओपेन हाइम
5. 'विधि स्थायी होनी चाहिए पर यह स्थिर नहीं हो सकती है' यह कथन किसका है? –रास्को पाउण्ड का
6. आधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय विधि के पिता के रूप में किसे जाना जाता है? –हयूगो ग्रोशस
7. अतिक्रमण की परिभाषा 14 सितम्बर, 1974 को अन्तिम रूप से किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा स्वीकार की गई थी? –संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा
8. सुरक्षा परिषद की शक्तियों पर कौनसा सबसे बड़ा अंकुश है? –वीटो का अधिकार
9. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संस्था की स्थापना कब की गई थी? –4 नवम्बर, 1946
10. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है? –31 मई
Bookmark
Bookmark this Blog
Tuesday, September 1, 2015
भारतीय विधी / न्याय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment