Bookmark

Bookmark this Blog

Thursday, July 9, 2015

General knowledge 6

सामान्य ज्ञान
प्रमुख संवैधानिक अनुच्छेद -

1. अनुच्छेद 1: ►यह घोषणा करता है कि भारत ‘राज्यों का संघ’ है ।

2. अनुच्छेद 3: ►संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा पहले मौजूद राज्यों के क्षेत्रों, समीओं, नामों में परिवर्तन कर सकती है ।

3. अनुच्छेद 5-11: ►नागरिकता का प्रवाधान

4. अनुच्छेद 12-35: ►मौलिक अधिकार का प्रावधान

5. अनुच्छेद 36-51: ►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व

6. अनुच्छेद 51(क): ►मौलिक कर्तव्य

7. अनुच्छेद 52-73: ►भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का
संगठन और कार्यक्षेत्राधि कार

8. अनुच्छेद 74-75: ►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था और उसके
कर्तव्य

9. अनुच्छेद 79: ►संसद का गठन

10. अनुच्छेद 80: ►राज्यसभा का गठन

11.अनुच्छेद 81: ►लोकसभा का गठन

12. अनुच्छेद 123 : ►राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का
अधिकार

13. अनुच्छेद 124: ►सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना

14. अनुच्छेद 153-162: ►राज्यपाल की नियुक्ति तथा अधिकार

15. अनुच्छेद 163-164: ►राज्य के मंत्रिपरिषद् सहमुख्यमंत्री

16. अनुच्छेद 168-195: ►राज्य विधायिका

17. अनुच्छेद 216: ►उच्च न्यायालय का गठन

18. अनुच्छेद 239(क) : ►दिल्ली के संबंध में विशेष उपबंध

19. अनुच्छेद 243: ►पंचायती राज, नगरपालिका का गठन और इसके अन्य उपबंध

20. अनुच्छेद 248: ►अविशिष्ट विधी संबंधी शक्तियां

21. अनुच्छेद 266: ►भारत और राज्यों की संचित निधियां

22. अनुच्छेद 267: ►आकस्मिक निधियां

23. अनुच्छेद 280: ►वित्त आयोग का गठन

24. अनुच्छेद 281: ►वित्त आयोग के गठन की सिफारिशें

25. अनुच्छेद 312: ►अखिल भारतीय सेवाएं

26. अनुच्छेद 315:► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग का गठन

27. अनुच्छेद 320: ► संघ लोक सेवा आयोग के कार्य

28. अनुच्छेद 324: ►भारत का निर्वाचन आयोग

29. अनुच्छेद 330: ► लोकसभा में अनुसूचित जाति- जनजाति के
लिए आरक्षण

30. अनुच्छेद 331: ►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व

31. अनुच्छेद 343-351: ►संघ की भाषा, प्रादेशिक भाषाएं,
उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की भाषा के संबंध में ।
32. अनुच्छेद 352-360

परीक्षोपयोगी सामान्य जानकारी «««
*********************************
1. भारतीय बाल फिल्म सोसायटी की स्थापना कब की गई।
- 1955

2. महामना के नाम से किसे जाना जाता है।
- मदनमोहन मालवीय

3. शांति का पुजारी किसे कहा गया है।
- लाल बहादुर शास्त्री

4. द लास्ट जजमेट किसकी कलाकृति है।
- माइकल एंजलो

5. मार्टिन लूथर ने बाइबिल का किस भाषा में अनुवाद करवाया।
- जर्मन भाषा

6. पृथ्वी सौरमंडल का केंद्र है, का खंडन सर्वप्रथम किसने किया।
- कोपरनिकस

7. धर्म सुधार आंदोलन की शुरुआत किस सदी में हुई।
- 16वीं सदी

8. यूटोपिया पुस्तक किसने लिखी।
- टामस मूर

9. द लास्ट सपर चित्र किसके द्वारा बनाया गया।
- लियोनार्दो द विंची

10. आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक किसे माना जाता है।
- मैकियावेली

11. राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की।
- अकबर द्वितीय

12. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा।
- सुभाष चंद्र बोस

13. पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक किसे माना जाता है।
- जियाटो

14. भारत में शिशुवध प्रथा पर प्रतिबंध किस गवर्नर जनरल ने लगाया।
- वेलेजली

15. भारत में सती प्रथा पर प्रतिबंध किस गवर्नर जनरल ने लगाया।
- लार्ड विलियम बैंटिक

16. भारत में ऐज ऑफ कन्सेट एक्ट किस गवर्नर जनरल ने लागू किया।
- लैंस डाउन

17. भारत में किस एक्ट में लड़की के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई।
- शारदा एक्ट

18. कानून की आत्मा पुस्तक की रचना किसने की।
- मॉटेस्क्यू

19. माप तौल की दशमलव प्रणाली किस देश की देन है।
- फ्रांस की।

20. नेपोलियन ने बनियो का देश किस देश को कहा है।
- ब्रिटेन
को

No comments:

Post a Comment