****कुछ रोचक जानकारियाँ******
---------------------------------------
1. लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह
वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
2. हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते
हैं.
3 पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई
थी.
4. Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा
germs होते है.
5. ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए
लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border
पार कर गया था
6. मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ सेकेंड की
होती है.
7. चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के
लिए अपनी kidney बेच दी थी.
8. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर
मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.
9. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में भूमध्य
रेखा के पाँच बार चक्करलगाने जितना चलता है। यह
लगभग 2 लाख किलोमीटर बनता है.
10. वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना
जाता है, एक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500
बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्व
का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।
11. 70%फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक
किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है।
12. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या
ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से
ज्यादा जीते हैं.
13. इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और
Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट
बाद ही सरेंडर कर दिया था.
14. आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18
साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206
रह जाती हैं.
15. सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में
जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है
16. क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट
में 1000 बार धड़कता है.
17. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन
खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी
जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
18. हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी
जुबान के भी निशान भिन्न होते है
19. चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ
मुडते है.
20. व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार
सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह
सकता है।
Bookmark
Bookmark this Blog
Sunday, August 23, 2015
कुछ रोचक जानकारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment