सानिया को खेल रत्न, 17 अन्य को अर्जुन पुरस्कार:
सानिया मिर्जा के नाम की घोषणा औपचारिक रूप से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये कर दी गई है. सानिया देश का सर्वोच्च खेल सम्मान पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी बन गई.सरकार ने 2015 के अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के नाम का भी ऐलान कर दिया जिसमें 17 खिलाड़ी शामिल हैं. सानिया फिलहाल महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी है. इस साल मार्तिना हिंगिस के साथ विम्बलडन खिताब जीतकर वह महिला युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई.लिएंडर पेस के बाद सानिया खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी है. पेस को 1996 में यह पुरस्कार दिया गया था जब उन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.अपने कैरियर में तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सानिया ने स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल, चक्काफेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा, ट्रैक और फील्ड स्टार टिंटू लुका, बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू और हाकी कप्तान सरदार सिंह को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार हासिल किया.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 29 अगस्त को आयोजित समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे. खेल रत्न को स्मृति चिन्ह के साथ 7.5 लाख रूपये दिये जाते हैं जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिये एक स्मृति चिन्ह और पांच लाख रूपये नकद मिलते हैं.पेशेवर सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा सानिया ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में स्वर्ण और महिला युगल में कांस्य पदक जीता था. उसे 2004 में अर्जुन पुरस्कार मिला था जबकि 2006 में उसे पद्मश्री से नवाजा गया था. सानिया ने आस्ट्रेलियाई ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और अमेरिकी ओपन (2014) मिश्रित युगल खिताब भी जीते हैं.रोहित ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की रिकार्ड पारी खेली. शानदार फार्म में चल रहे निशानेबाज जीतू ने पिछले साल ओलंपिक कोटा हासिल करने के अलावा सात अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीते.भारतीय हाकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश का प्रदर्शन भी उम्दा रहा है. वह पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाली टीम का हिस्सा थे.दीपा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनी जबकि मनदीप ने एशियाई चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता. श्रीकांत ने बैडमिंटन में तीन खिताब जीते.अर्जुन पुरस्कार की सूची इस प्रकार है-पी आर श्रीजेश (हाकी), दीपा करमाकर (जिम्नास्टिक), जीतू राय (निशानेबाजी), संदीप कुमार (तीरंदाजी), मनदीप जांगड़ा (मुक्केबाजी), बबीता (कुश्ती), बजरंग (कुश्ती), रोहित शर्मा (क्रिकेट), के श्रीकांत (बैडमिंटन), स्वर्ण सिंह विर्क (नौकायन), सतीश शिवलिंगम (भारोत्तोलन), युमनाम संतोइ देवी (वुशू), शरत गायकवाड़ (पैरा सेलिंग), एम आर पूवम्मा (एथलेटिक्स), मनजीत चिल्लर (कबड्डी), अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी) और अनूप कुमार यामा रोलर स्केटिंग).
निशानेबाज चैन सिंह ने भारत के लिए 7वां ओलंपिककोटा हासिल किया:
राइफल निशानेबाज चैन सिंह ने 15 अगस्त 2015 को ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज बन गए जिन्होंने अजरबैजान के गाबाला में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आठवां स्थान हासिल किया।चैन ने क्वालीफिकेशन राउंड में 1200 में से 1174 अंक बनाये। फाइनल में उन्होंने 403.7 का स्कोर किया जो उन्हें ओलंपिक कोटा स्थान दिलाने के लिये काफी था।चीन के हुइ जिचेंग ने स्वर्ण, आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरी को रजत, चीन के झू किनान को कांस्य पदक मिला।
असम द्वारा विच हंटिंग (निषेध, रोकथाम और संरक्षण)बिल 2015 पारित:
असम राज्य विधानसभा ने 13 अगस्त 2015 को असम विच हंटिंग (निषेध, रोकथाम और संरक्षण) बिल 2015 पारित किया. इस बिल को महिलाओं को डायन कहकर प्रताड़ित करने के मामलों पर रोक लगाने हेतु पारित किया गया है.राज्य में डायन के नाम पर प्रताड़ना एवं हत्या के सैंकड़ों केस दर्ज किये जा चुके हैं.विधेयक की मुख्य विशेषताएंइसके अनुसार डायन के नाम पर प्रताड़ित किये जाने वाले सभी मामले गैर जमानती होंगे, यह मामले संज्ञेय तथा नॉन-कोग्नीज़ेबल श्रेणी के होंगे.यह विधेयक किसी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को किसी भी प्रकार से डायन के नाम से संबोधित अथवा उसे किसी अन्य संकेत से लक्षित अथवा बदनाम करने से निषेध करता है.विधेयक के प्रावधान के अनुसार यदि कोई इसकी अवमानना करता है तो उसे सात वर्ष की जेल अथवा 5 लाख रूपए जुर्माना देना होगा.विधेयक के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य को क्षेत्र में सूखा, बाढ़, बीमारी या किसी भी मौत के लिए दोषी समझता है तो उसे 3 वर्ष के लिए कारावास की सज़ा दी जाएगी.यह विधेयक मानसून सत्र के पहले दिन 10 अगस्त 2015 को असम विधानसभा के सम्मुख रखा गया. विधेयक मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की ओर से संसदीय कार्य मंत्री रकीबुल हुसैन द्वारा पेश किया गया.
भारत ने स्पेन को हराकर हॉकी टेस्ट सीरीज़ जीती:
भारतीय हॉकी टीम ने 13 अगस्त 2015 को स्पेन स्थित सैंट कुगाट डेल वेल्स में आयोजित टेस्ट मैच के तीसरे मैच में स्पेन को 4-2 से हराकर सीरीज़ में जीत दर्ज की.यह मैच जीतने पर भारत ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. भारत को पहले मैच में स्पेन से हार का सामना करना पड़ा था.तीसरे टेस्ट मैच में भारत के रमनदीप सिंह ने 2 गोल किये जबकि रुपिंदर पाल सिंह एवं आकाशदीप ने 1-1 गोल किये. स्पेन के लिए रिकार्डो सैन्टाना तथा ज़ेविअर लेओनार्ट ने 1-1 गोल किया.
बर्कशायर हैथवे इंक ने प्रिसिजन कास्टपार्ट केअधिग्रहण की घोषणा की:
बर्कशायर हैथवे ने 10 अगस्त 2015 को लगभग 37.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर में प्रिसिजन कास्टपार्ट (PCC) के अधिग्रहण की घोषणा की.बर्कशायर हैथवे ने नकदी में पीसीसी के प्रति शेयर के लिए 235 डॉलर का भुगतान किया. 37.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण में पीसीसी की सभी देनदारियां भी सम्मिलित हैं. बर्कशायर हैथवे द्वारा किया गया यह अधिग्रहण उसके द्वारा किए गए बड़े अधिग्रहणों में से एक है.पीसीसी विश्व की प्रमुख धातु उत्पादक कंपनी है. इसके द्वारा बनाये गये उत्पादों का प्रयोग वायुयान एवं गैस टर्बाइन के निर्माण में किया जाता है.
उर्दू साहित्यकार शमीम हनफी ज्ञानगरिमा मानदअलंकरण पुरस्कार के लिए चयनित:
प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार शमीम हनफी को 13 अगस्त 2015 को भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 2015 से आरम्भ पहले ज्ञानगरिमा मानद अलंकरण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. यह पुरस्कार ज्ञानपीठ के सात दशक पूरे होने पर शुरू किया गया है.हिन्दी लेखक विश्वनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में ज्यूरी सदस्यों की बैठक में हनफी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया. बोर्ड के अन्य सदस्यों में कवि केदारनाथ सिंह और लेखक मधुसूदन आनंद शामिल थे. ज्ञानगरिमा मानद अलंकरण पुरस्कार में एक साल तक मासिक मानदेय दिया जाता है.
सरकारी बैंकों में सुधारों की सरकार ने की घोषणा:
सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने खास योजना इंद्रधनुष लॉन्च की। इस योजना के तहत बैंकों को पर्याप्त पूंजी दी जाएगी और उनके कामकाज में पारदर्शिता लाई जाएगी। इस दौरान सरकार ने अगले साल पहली अप्रैल से बैंक बोर्ड ब्यूरो शुरू करने का भी ऐलान कर दिया।इंद्रधनुष में सात रंग की जगह ए से लेकर जी तक सात अल्फाबेट शामिल किए गए हैं।ए का मतलब एपॉइंटमेंट। सरकारी बैंकों में चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को दो हिस्सों में बांटा गया। नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन और एमडी एंड सीईओ। इन दोनों पदों समेत डायरेक्टर तक की नियुक्ति की प्रक्रिया काफी पारदर्शी बनाई गई है।बी का मतलब बैंक बोर्ड ब्यूरो। छे सदस्यों वाले इस ब्यूरो का काम ऊंचे पदों पर नियुक्ति और बैंकों की लॉन्ग टर्म रणनीति तैयार करना होगा। पहली अप्रैल, 2016 से ये ब्यूरो काम करना शुरू कर देगा।सी का मतलब कैपिटलाइजेशन। इसके तहत एक तय फॉर्मूले के मुताबिक बैंकों को अगले चार साल में 70,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ में ये भी ऐलान कर दिया गया कि फिलहाल 20,000 करोड़ रुपये में से 13 बैंकों को कितनी-कितनी रकम दी गई है।इंद्रधनुष में डी का मतलब डी-स्ट्रेसिंग ऑफ बैंक। बैंकों पर एनपीए यानी डूबते कर्ज के बोझ को कम करना है। इसके तहत कर्ज की शर्तों में ढील देने, कर्ज के बोझ तले दबे सेक्टर और प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करने जैसे कदम शामिल होंगे।ई का मतलब है, एम्पावरमेंट। यानी बैंक अपने कारोबारी फैसले खुद लें। साथ में बैंकों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। बैंकों के परफॉर्मेंस को तय करने के लिए 23 मापदंड तय किए गए हैं।एफ का मतलब है फ्रेमवर्क ऑफ एकाउंटेबिलिटी।इंद्रधनुष के आखिरी अल्फाबेट जी का मतलब है गवर्नेंस। यानी बैंकों के कामकाज में सरकार की दखलंदाजी नहीं होगी। सरकार के अधिकार, हिस्सेदारी और दखलंदाजी कम करने के लिए एक होल्डिंग कंपनी बनाने भी ऐलान किया गया।वहीं सरकार ने पहली बार सरकारी बैकों के प्रमुखों के तौर पर निजी क्षेत्र के एक्सपर्ट्स की नियुक्ति की है। सिटी बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग हेड पी एस जयकुमार को बैंक ऑफ बड़ौदा का एमडी और सीईओ बनाया है।इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व चेयरमैन रवि वेंकटेशन को बैंक ऑफ बड़ौदा का नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 5 अन्य सरकारी बैंकों में नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन की नियुक्ति की गई है। सरकार ने सरकारी बैंकों में एमडी और सीईओ का पद भी अलग कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment